Bihar News: नवादा में आधी रात लगी भीषण आग, किरायेदार ने वेंटिलेटर तोड़ बचाई 12 लोगों की जान

Bihar News: नवादा के घसियाडीह मोहल्ले में मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. तीन किरायेदारों के परिवार फंस गए, लेकिन एक किरायेदार मिथलेश राजवंशी ने वेंटिलेटर तोड़कर सभी की जान बचाई. आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

By Anshuman Parashar | October 22, 2025 3:54 PM

Bihar News: बिहार में नवादा जिले के घसियाडीह मोहल्ले में मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक एक मकान में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. मकान में तीन किरायेदार विनोद राजवंशी, मोहम्मद आरिफ और मिथलेश राजवंशी अपने परिवारों के साथ रहते थे. आग लगते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई, लेकिन इसी बीच किरायेदार मिथलेश राजवंशी ने साहस दिखाते हुए वेंटिलेटर तोड़कर बाहर निकलने में सफलता पाई और फिर बाहर से दरवाजा खोलकर अन्य दो किरायेदारों और उनके परिवारों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान सभी ने मिलकर बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई.

बाइक, ठेला और लाखों का सामान जलकर राख

इस आगलगी में एक बाइक, एक ठेला और घर का कीमती सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों को भी भय का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर और बालू से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर के अंदर का अधिकांश सामान जल चुका था.

मकान मालिक ने जताई साजिश की आशंका

मकान मालिक सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि उन्होंने यह मकान साल 2023 में ही बनाया था और तब से किरायेदार रह रहे थे. उनका आरोप है कि पहले के एक किरायेदार बब्लू से पुरानी रंजिश थी, और संभव है कि उसी ने बदले की भावना से आग लगा दी हो. मकान मालिक ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से करने की बात कही है.

पुलिस ने शुरू की जांच

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना की पुष्टि हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी. फिलहाल पूरे मोहल्ले में रात की इस घटना के बाद दहशत और राहत दोनों का माहौल है.

Also Read: ‘मैं गरीब कार्यकर्ता का बेटा हूं’, सोशल मीडिया पर RJD उम्मीदवार ने मांगा चुनाव लड़ने के लिए चंदा