नवादा में बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, गांजा मांगने को लेकर हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस

नवादा में अपराधियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 5:01 PM

बिहार के नवादा से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. हत्या की वजह गांजा मांगने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. बुजुर्ग की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ढेउरी गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान चांदो चौधरी के रूप में हुई है.

गांजा विवाद में बुजुर्ग की हत्या

जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग व्यक्ति गांजा बेचता था. मृतक गांजा लाने के लिए गया था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बुजर्ग अपने घर के बगल में बैठा था. इसी बीच 10-15 की संख्या में लोग पहुंचकर चांदो चौधरी को लाठी-डंडे से जमकर पीटने लगे. अपराधियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: मोतिहारी में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने NH 28 जाम कर किया हंगामा
गांजा नहीं देने पर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति से पहले गांजा मांगने को लेकर विवाद हुआ था. लोगों का कहना है कि गांव का ही लालजीत कुमार गांजा और शराब बेचता है. मृतक चांदो चौधरी गांजा पीता था और गांजा लाने के लिए लालजीत के पास गया हुआ था. लालजीत ने उसे गांजा देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद मृतक चांदो चौधरी अपने घर के बगल मैं बैठा हुआ था. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में लोग उसके पास पहुंचे और लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिये. इन लोगों ने बुजुर्ग को तब तक पीटता रहा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गयी.

Next Article

Exit mobile version