Bihar Road Accident: बिहार में बालू लदे ट्रक ने छात्रा को कुचल कर मारा, हालत गंभीर
Bihar Road Accident: मृतका की पहचान ज्योति कुमारी 14 वर्ष, पिता चुन्नू पासवान, कसमारा, थाना रूपौ, प्रखंड रोह के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब वह साइकिल चलाकर बुधौली इंटर विद्यालय पढ़ने जा रही थी.
Bihar Road Accident: नवादा. बिहार में नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के मंगर चौक के पास बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक से कुचल कर छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान ज्योति कुमारी 14 वर्ष, पिता चुन्नू पासवान, कसमारा, थाना रूपौ, प्रखंड रोह के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब वह साइकिल चलाकर बुधौली इंटर विद्यालय पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान बालू लेकर जा रहे ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद डाला, जिससे उसका दाहिना हाथ और सिर बुरी तरह चूर हो गया और घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई.
लोगों ने चालक को पकड़ कर पीटा
घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है. ज्योति काफी मेधावी छात्रा थी, उसकी मौत से गांव के लोग गमगीन हैं. गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की है. उसकी स्थिति काफी चिंताजनक है. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है एवं गाड़ी के सभी चक्के का हवा निकाल दिया गया है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
