Bihar news: नवादा में बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल

Bihar news: घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस और स्कॉर्पियो दोनों की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार के चलते ही यह हादसा हुआ है. घटना में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2022 2:34 PM

Bihar: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बस और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी. जबकि कुल 9 घायल हो गये. जिसमें से की पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में दो बच्चे और तीन महिला भी शामिल है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास की है.

स्थानीय लोगों ने भिजवाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस और स्कॉर्पियो दोनों की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार के चलते ही यह हादसा हुआ है. घटना में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे रांची

जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो सवार सभी लोग सहरसा जिले से झारखंड के रांची जा रहे थे. इसी दौरान नवादा में यह हादसा हो गया. सभी घायल सहरसा जिले के सितुआ गांव के रहने वाले हैं. जो अपने एक परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए रांची जा रहे थे. हादसे में घायल चालक की अस्पताल में इलाज को दौरान मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सहरसा निवासी कमर्वीर के रूप में हुयी है. जबकि घायलों की पहचान ब्रम्हदेव यादव, मुकेश कुमार,राहुल कुमार, मन्नू कुमार, अंकुश कुमार, सोनी देवी व अन्य के रूप में हुई है.

बस चालक व खलासी मौके से भागा

घटना के बाद बस चालक और खलासी मौके से भागने में सफल रहा. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हादसे का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. जबकि कुल 9 लोग घायल हैं. घायलों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है. आरोपी बस चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version