Bihar Flood: बिहार के इस वाटरफॉल में दिखा बाढ़ का रौद्र रूप, पानी की गर्जना से सहमे लोग

Bihar Flood: नवादा के ककोलत वाटरफॉल में झारखंड की बारिश से जलस्तर बढ़ गया है. तेज धार से रेलिंग और संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. वन विभाग ने पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 24, 2025 1:40 PM

Bihar Flood: नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात में इन दिनों खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है. झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर यहां देखने को मिल रहा है. झरने में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और इसकी तेज धार ने न सिर्फ सीढ़ियों की रेलिंग को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि वहां मौजूद संरचनाओं को भी खतरे में डाल दिया है. झरने से गिरता पानी इतनी ऊंचाई तक उछल रहा है कि आसपास के लोग भयभीत हो गए हैं. पानी की गर्जना और तेज आवाज ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है. कई स्थानीय ग्रामीणों ने इस स्थिति को मोबाइल में कैद भी किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पर्यटकों की एंट्री पर पूरी तरह रोक

वन विभाग के वनरक्षक रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर अगली सूचना तक पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बारिश के चलते एक सुरक्षा जाल टूट गया है और कुछ पेड़ भी गिर चुके हैं. इसके अलावा एक बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा है. हालांकि राहत की बात यह रही कि जलप्रपात क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनने के दौरान कोई पर्यटक वहां मौजूद नहीं था. वन विभाग की टीम लगातार मौके पर नजर रख रही है और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं.

कोई जनहानि की सूचना नहीं

अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जलप्रपात के समीप न जाएं और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा करने से बचें. वन विभाग की टीम द्वारा स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ALSO READ: Bihar News: पूर्व मंत्री के सरकारी आवास में चोरी, नल-गद्दा-कूलर और तकिया ले गए चोर