जेल में 166 बंदियों ने दी परीक्षा
नवादा मंडलकारा में पहली बार बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित
नवादा मंडलकारा में पहली बार बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित प्रतिनिधि, नवादा नगर. जिला शिक्षा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में मंडलकारा नवादा में चल रहे साक्षरता अभियान के तहत निरक्षर बंदियों को शिक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसी क्रम में रविवार को कारा परिसर में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें 143 पुरुष और 23 महिला बंदियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी. इस साक्षरता अभियान के अंतर्गत बीते महीनों में इन सभी बंदियों को पढ़ने-लिखने और बुनियादी गणना कौशल का प्रशिक्षण दिया गया था. अब उन्हें साक्षरता प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गयी है. इस परीक्षा संचालन के लिए डीइओ की ओर से दो शिक्षा सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया था, जिन्होंने पूरे अनुशासन और पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करायी. इस परीक्षा के दौरान प्रभारी उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक, प्रधान लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक तथा कक्षपाल उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे आयोजन में सहयोग दिया. कारा परिसर में परीक्षा का माहौल रहा प्रेरक कारा परिसर में परीक्षा का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और प्रेरक रहा. अधिकांश बंदियों ने पहली बार जीवन में किसी परीक्षा में शामिल होने का अनुभव साझा किया है. इसे स्वयं को बदलने का अवसर बताया. जेल प्रशासन और शिक्षा विभाग का यह संयुक्त प्रयास बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. यह कार्यक्रम न केवल उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा, बल्कि रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
