राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज, CM नीतीश कुमार बिहार के बुनकरों को देंगे बड़ी सौगात

देश में आज यानि 7 अगस्त को पूरे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुनकरों को बड़ी सौगात देंगे. उनके लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar | August 7, 2022 10:24 AM

पटना. देश में आज यानि 7 अगस्त को पूरे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुनकरों को बड़ी सौगात देंगे. उनके लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हैंडलूम में रोजगार सृजन के बड़े लक्ष्यों के साथ 7 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है.

बड़ी सौगात मिलेगी

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार के बुनकरों को रविवार को बड़ी सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर उनके लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे. हैंडलूम में रोजगार सृजन के बड़े लक्ष्यों के साथ मनाया जायेगा. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की पूर्व संध्या पर बताया कि सात अगस्त को पूरे देश में यह दिवस मनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

बिहार में भी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे. आठवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बिहार में भी हैंडलूम में रोजगार सृजन के बड़े लक्ष्यों के निर्धारण के साथ इस प्रक्षेत्र से जुड़े बुनकरों और अन्य सभी लोगों की बेहतरी के मकसद से मनाया जा रहा है.

70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं इससे जुड़ी हैं

हैंडलूम सेक्टर आजादी पूर्व से ही देश के ग्रामीण इलाकों और छोटे छोटे शहरों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराता रहा है. 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं इससे जुड़ी हैं. इस कारण ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिहाज से भी राज्य में हैंडलूम को प्रोत्साहित करना जरूरी है.

ये रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर बिहार में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. साथ ही बिहार के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होंगी. मुख्यमंत्री बुनकरों से सीधा संवाद भी करेंगे. समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version