Love Affair: कुएं में फेंका मिला युवक का शव, प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप

Bihar Latest Crime News Update प्रेम, धोखा व अपराध का एक ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले मेें सारे थाना एरिया के सारे गांव से प्रकाश में आया है. मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने प्रेमी का शव गांव के महामाया स्थान के कुएं से बरामद किया है. मृतक सारे थाना एरिया के सारे गांव निवासी व पीडीएस डीलर नंद लाल प्रसाद सिंह के बीस वर्षीय इकलौते पुत्र संजीव कुमार उर्फ कुणाल थे.

By Prabhat Khabar | December 8, 2020 9:29 PM

Bihar Latest Crime News Update प्रेम, धोखा व अपराध का एक ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले मेें सारे थाना एरिया के सारे गांव से प्रकाश में आया है. मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने प्रेमी का शव गांव के महामाया स्थान के कुएं से बरामद किया है. मृतक सारे थाना एरिया के सारे गांव निवासी व पीडीएस डीलर नंद लाल प्रसाद सिंह के बीस वर्षीय इकलौते पुत्र संजीव कुमार उर्फ कुणाल थे.

घटना के पीछे परिजनों ने प्रेम प्रसंग की बात कही है. हत्या का आरोप मृतक के परिजनों ने सारे गांव के ही प्रेमिका व उनके परिजनों पर लगाया है. इधर, घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी शिवली नोमानी, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार व अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की.

परिजनों ने बताया कि संजीव गत छह दिसंबर की रात नौ बजे घर से निकला था. घर नहीं लौटा तो उसकी इधर-उधर खोजबीन की. लेकिन, कोई पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह खोजबीन के दौरान गांव के पूरब खंधा में एक जगह खून दिखा. जैसे जैसे खून गिरा था, वैसे-वैसे परिजन आगे बढ़ते गये और फिर यह गिरे खून एक कुएं तक पाया गया.

इसके बाद कुएं में झगड़ डालने पर कुछ इसमें फंसा पाया गया. झगड़ में फंसे बोरे को बाहर निकाकर खोला गया तो उसमें युवक का शव पाया गया. सूचना के उपरांत सारे थाना पुलिस पहुंची और शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इधर, मृतक के परिजनों ने इस संबंध में कुल छह से सात लोगों को नामजद कर प्राथमिकी के लिए सारे थाना पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में प्रेमिका, उसके दो भाई, पिता, मां समेत अन्य को नामजद किया गया है. सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. हर बिंदु से मामले की तफ्तीश की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Bihar News पूर्व मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य के पति को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version