डीएम के पास अपना वाहन नहीं त्यागराजन के पास है 35 ग्राम की ज्वेलरी
सामान्य प्रशासन की साइट पर संपत्ति का ब्योरा जारी... बिहारशरीफ : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन द्वारा दिये गये संपत्ति की विवरणी विभाग के साइट पर जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन (आईएएस) के बेवसाइट पर संपत्ति की विवरणी जारी कर दी गयी है. दिये गये विवरणी के अनुसार श्री राजन एसएम के पास नकद […]
सामान्य प्रशासन की साइट पर संपत्ति का ब्योरा जारी
बिहारशरीफ : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन द्वारा दिये गये संपत्ति की विवरणी विभाग के साइट पर जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन (आईएएस) के बेवसाइट पर संपत्ति की विवरणी जारी कर दी गयी है. दिये गये विवरणी के अनुसार श्री राजन एसएम के पास नकद पांच हजार, उनकी पत्नी नेहा सेठ के पास दो हजार , पिता श्री एस मोहन राम के पास एक हजार व उनके माता जी श्री मति उमा देवी के पास दो हजार रुपये नकद के रूप मौजूद है.
डिपोजिट में इनके पास तीन लाख नव्वे हजार व 1978 रुपये की एफडी है. इनकी पत्नी के नाम से दो लाख 55 हजार की एफडी है. पिताजी के नाम से 11 लाख 49 हजार 454 रुनये की एफडी है. माता जी के नाम से 8 लाख 44 हजार 571 रुपये की एफडी है. डीएम व उनकी पत्नी, माताजी के पास कोई वाहन नहीं है. हालांकि उनके पिता पास 1987 मॉडल की मारूति 800 और बजाज बाइक 2000 मॉडल है. ज्वेलरी में श्री राजन के पास 35 ग्राम,पत्नी के पास 155 ग्राम,और माता जी के पास 270 ग्राम है. इसके साथ ही एक लाख रुपये की इंश्योरेंस व 50 हजार रुपये की पीपीएफ है.
इनके पिता के एक लाख 73 हजार का शेयर, 73 हजार रुपये की म्यूचुअल फंड इनके माता श्री मति उमा देप्वी के के पास भी 50 हजार रुपन्ये का म्यूचुअल फंड है. डीएम उनकी पत्नी व माता जी के पास कोई किसी प्रकार की जमीन नहीं है. इनके पिता श्री एस मोहन राम के पास 2400 -2400 स्क्वायर फीट जमीन है. साथ ही पिता जी के नाम से 1060 स्क्वायर फीट का घर है. उक्त जमीन कोयबंटूर में है. साथ ही सभी तरह इनकम टैक्स पैड किये हैं. श्री त्याग राजन 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
