ससुर ने किया दुष्कर्म

बिहारशरीफ. रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रख कर एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में कांड दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बिंद थाना क्षेत्र के अमाया गांव से संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 5:31 AM
बिहारशरीफ. रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रख कर एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में कांड दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बिंद थाना क्षेत्र के अमाया गांव से संबंध रखता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की एक बहू बुधवार की रात्रि अपने ससुराल स्थित घर में सोयी हुई थी.पीडि़ता ने बताया कि जैसे ही उसका पति बुधवार की देर रात्रि छत पर सोने को गये कि ससुर अचानक कमरे में घुस कर उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला.हो-हल्ला मचाने पर जब पति छत से नीचे उतरे तो ससुर द्वारा उन्हें लाठियों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर महिला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पीडि़ता ने बताया कि ससुर द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मुंह बंद रखने की धमकी भी दी थी.वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर आरोपित ने बताया कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है.किसी बात को लेकर उनके द्वारा पुत्र की पिटाई की गयी थी. इसी बात से नाराज बहू द्वारा इस तरह की झूठी कहानी रची गयी है.महिला थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.पीडि़ता को महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.