फंटू सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

हरनौत (नालंदा) : राजपूत महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बस्ती गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ फंटू सिंह के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. बताते चलें परिजन, सामाजिक कार्यकर्ता व कई मुखिया हरनौत थानाध्यक्ष से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने कहा कि घटना के दस दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 5:40 AM

हरनौत (नालंदा) : राजपूत महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बस्ती गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ फंटू सिंह के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. बताते चलें परिजन, सामाजिक कार्यकर्ता व कई मुखिया हरनौत थानाध्यक्ष से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने कहा कि घटना के दस दिन बाद भी अपराधी पुलिस के चंगुल से बाहर हैं.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने में सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रउदय कुमार, मनीष कुमार, मुखिया घनश्याम कुमार, अशोक कुमार, संजीत कुमार उर्फ रायजी, नरेंद्र कुमार, मृतक के परिजन छोटू, गुड्डू समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
लोगों का कहना है कि दो दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.