विकास पर बूथ अध्यक्ष विपक्ष को दे सकते हैं जवाब : नीरज

अस्थावां (नालंदा) : प्रखंड में मंगलवार को बूथस्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव के सांगठनिक सम्मेलन में सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि विपक्षलकवाग्रस्त हो गया है. पार्टी के पंचायत व बूथ अध्यक्ष से विकास पर बहस कर लें, पूरा हिसाब मिल जायेगा. कुछ लोग सत्ता की चिंता करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 9:01 AM

अस्थावां (नालंदा) : प्रखंड में मंगलवार को बूथस्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव के सांगठनिक सम्मेलन में सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि विपक्षलकवाग्रस्त हो गया है. पार्टी के पंचायत व बूथ अध्यक्ष से विकास पर बहस कर लें, पूरा हिसाब मिल जायेगा. कुछ लोग सत्ता की चिंता करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बदलते पर्यावरण पर चिंता कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव की चिंता न कर जल-जीवन-हरियाली पर लगे हुए हैं. उन्होंनेकहा कि पूर्व के शासक संपत्ति के सृजन में लगे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के हितों के सृजन में लगे हुए हैं. चरवाहा विद्यालय के छात्रको नालंदा विश्वविद्यालय से भेंट हो गया. लालू यादव को न्यायालय ने कुपात्र घोषित कर दिया है.