नालंदा : स्वाभिमान के लिए एकजुट होना होगा : संजय सिंह

नालंदा : आगामी 20 जनवरी को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का भव्य आयोजन पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में किया जायेगा.... इसको लेकर महाराणा प्रताप आयोजन समिति के अध्यक्ष और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह नालंदा पहुंचे. उन्होंने इस्लामपुर विधानसभा के कोबिल, राजगीर व बिहारशरीफ के पतासन में बैठक की. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 8:56 AM

नालंदा : आगामी 20 जनवरी को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का भव्य आयोजन पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में किया जायेगा.

इसको लेकर महाराणा प्रताप आयोजन समिति के अध्यक्ष और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह नालंदा पहुंचे. उन्होंने इस्लामपुर विधानसभा के कोबिल, राजगीर व बिहारशरीफ के पतासन में बैठक की. उन्होंने कहा हमारे क्षत्रिय समाज को एक छत के नीचे आना होगा. अपने स्वाभिमान के लिए एकजुट हो जाइए. उन्होंने बताया कि राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह आयोजन समिति की तरफ से 30 जिलों का दौरा हो चुका है. हर जगह पर विशाल समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाराणा प्रताप स्वाभिमान के साथ रहे, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वाभिमान के साथ राजनीति करते हैं. इन बैठकों में जेडीयू नेता राजीव रंजन पटेल, सतीश सिंह मुखिया, रंबू सिंह मुखिया, पंकज सिंह, संतोष सिंह, छात्र नेता सोनू सिंह आदि मौजूद रहे.