बेटी की पिटाई के विराेध में पिता ने ससुरालियों को पीटा
हिलसा (नालंदा) : अपनी बेटी की पिटाई के प्रतिशोध में उसके पिता ने दर्जनों लोगों के साथ ससुराल में जाकर अपने समधी एवं समधन की जमकर पिटाई कर दी. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. गांव के लोगों ने लड़की के पिता समेत कई लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले […]
हिलसा (नालंदा) : अपनी बेटी की पिटाई के प्रतिशोध में उसके पिता ने दर्जनों लोगों के साथ ससुराल में जाकर अपने समधी एवं समधन की जमकर पिटाई कर दी. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. गांव के लोगों ने लड़की के पिता समेत कई लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला हिलसा थाना क्षेत्र के भदौल गांव से जुड़ा है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है.
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के भदौल गांव निवासी अर्जुन साव के पुत्र ललन साव की शादी उसी थाने के नोनिया बीघा गांव निवासी उमेश साव की पुत्री सुषमा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ करीब पांच वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. ससुराल के परिजनों द्वारा विवाहित युवती के साथ बराबर मारपीट की जा रही थी.
ेसोमवार की रात में विवाहिता की ससुराल के लोगों ने जब पिटाई कर दी, तो मंगलवार की सुबह उसके पिता दर्जनों लोगों के साथ भदौल गांव पहुंचे और अर्जुन साव समेत कई लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
घटना की खबर से गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग इधर- से- उधर दौड़ने लगे. गांव के लोगों ने पिटाई करने वाले लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. अचानक हुई इस घटना के विरोध में गांव के दर्जनों महिला-पुरुष हिलसा थाने में पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
