मांगों को लेकर डीलरों ने शहर में किया प्रदर्शन

बिहारशरीफ : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बुधवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र में इकट्ठा होकर डीलर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शन कर रहे डीलरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 7:11 AM

बिहारशरीफ : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बुधवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र में इकट्ठा होकर डीलर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शन कर रहे डीलरों ने कहा कि अपनी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए सूबे के डीलर एक जनवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

डीलरों ने भी पीओएस मशीन लगाने से पूर्व जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकारी सेवक घोषित करने, प्रत्येक डीलर को 30 हजार रुपये मानदेय देने, गेहूं व चावल में प्रति क्विंटल 300 रुपये कमीशन देने, केराेसिन में प्रति लीटर तीन रुपये कमीशन बढ़ाने, डीलरों की समस्याओं के समाधान में एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री को शामिल करने, अनुकंपा में 58 वर्ष की बाध्यता समाप्त करने, पूर्व की तरह निलंबन की प्रक्रिया लागू करने, साप्ताहिक छुट्टी देने, अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक में एसोसिएशन के दो पदाधिकारियों को शामिल करने, चीनी व अन्य सामग्री का आवंटन करने, केराेसिन का आवंटन करने, जिला स्तर पर होनेवाली जांच प्रक्रिया को बंद करने, डीलरों की मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये का बीमा करने आदि की मांग शामिल है. इस प्रदर्शन में एसोसिएशन के जिला सचिव वरुण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह व बड़ी संख्या में डीलर मौजूद थे.