रंगदारी के लिए की वृद्ध की पिटाई

हरनौत (नालंदा) : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव में रंगदारी को लेकर दो दबंगों ने एक 66 वर्षीय वृद्ध को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना उस समय घटी जब मुढ़ारी गांव निवासी धनराज सिंह अपने पुत्र सुधीर कुमार के साथ धान काटने के लिए खेत पर गये थे.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 1:07 AM

हरनौत (नालंदा) : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव में रंगदारी को लेकर दो दबंगों ने एक 66 वर्षीय वृद्ध को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना उस समय घटी जब मुढ़ारी गांव निवासी धनराज सिंह अपने पुत्र सुधीर कुमार के साथ धान काटने के लिए खेत पर गये थे.

धान काटने के दौरान ही उनके गांव के ही दो दबंग रामराज यादव एवं रंजीत यादव ने लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की, जिसमें धनराज सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि दोनों बदमाश कट्टे से लैस थे. घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.

घटना के समय पीड़ित के मोबाइल का कैमरा ऑन था, जिसमें बदमाश द्वारा पीड़ित के साथ गाली-गलौज व मारपीट कैद हो गया. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.