अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो जख्मी

राजगीर (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें बीते मंगलवार की देर रात छबिलापुर थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो के समीप एक बाइक सवार खून‌ से लथपथ सड़क किनारे पड़ा मिला. जिसे इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 6:46 AM

राजगीर (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें बीते मंगलवार की देर रात छबिलापुर थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो के समीप एक बाइक सवार खून‌ से लथपथ सड़क किनारे पड़ा मिला. जिसे इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में भर्ती कराया गया. घायल बाइक सवार ने अपना नाम गया, जिले के नीमचक बथानी का निवासी पवन सिंह बताया.

वहीं बुधवार को ब्लाॅक मोड़ के समीप एक पैदल जा रही महिला को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और उनके बायें पैर को गंभीर रूप से कुचल दिया. महिला थाना क्षेत्र के दुहय सुहय गांव के राजकुमार प्रसाद की 35 वर्षीय पत्नी रामरति देवी है, जो किसी काम से राजगीर शहर आयी थी. दोनों को गंभीर अवस्था देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.