सदर पीएचसी में डेंगू के मिल चुके हैं 36 मरीज

बिहारशरीफ : ठंड के दस्तक के बावजूद डेंगू व चिकनगुनिया का कहर जारी है. इसकी चपेट में आकर में लोग अब भी बीमार पड़ रहे हैं. सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत अब तक सबसे अधिक 36 मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं, जिनमें 31 मरीज शहर में ही चिह्नित िकये गये हैं. इनमें से ज्यादातर मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 7:11 AM

बिहारशरीफ : ठंड के दस्तक के बावजूद डेंगू व चिकनगुनिया का कहर जारी है. इसकी चपेट में आकर में लोग अब भी बीमार पड़ रहे हैं. सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत अब तक सबसे अधिक 36 मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं, जिनमें 31 मरीज शहर में ही चिह्नित िकये गये हैं. इनमें से ज्यादातर मरीजों की चिकित्सा की जा चुकी है. डेंगू के संदिग्ध रोगियों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को शहर अवस्थित बनौलिया मुहल्ले में पहुंची. इस टीम में सदर पीएचसी के कर्मी शामिल हैं.

संदिग्ध रोगियों की पहचान के लिए टीम ने घरों में दी दस्तक
जिला वेक्टर बॉर्न डिजिज नियंत्रण कार्यालय के मलेरिया इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार व जिला सलाहकार रीना कुमारी ने बताया कि बिहारशरीफ सदर पीएचसी की टीम बनौलिया जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान करने में जुटी है.
घरों में दस्तक देकर डेंगू व चिकनगुनिया के संदिग्ध रोगियों की पहचान की जा रही है. टीम को निर्देश दिया गया है कि संदिग्धों की पहचान होते ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजें तथा रोगियों को सदर अस्पताल भेजें, ताकि डेंगू एलीसा की जांच की जा सके.
पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ही डेंगू व चिकनगुनिया कंफर्म हो सकता है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि संदिग्ध रोगियों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखी जाये.