बिजली को लेकर जाम की सड़क
नावकोठी : बिजली की समस्या को लेकर बुधवार को पहसारा के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इससे पहसारा बगरस तथा पहसारा-बखरी पथ पर लगभग एक घंटा से अधिक देर तक गाडि़यों का परिचालन बंद रहा. यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.... अमित कुमार, नवीन कुमार सिंह, रामवृक्ष कुमार, दीपक सहनी, लक्ष्मी […]
नावकोठी : बिजली की समस्या को लेकर बुधवार को पहसारा के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इससे पहसारा बगरस तथा पहसारा-बखरी पथ पर लगभग एक घंटा से अधिक देर तक गाडि़यों का परिचालन बंद रहा. यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
अमित कुमार, नवीन कुमार सिंह, रामवृक्ष कुमार, दीपक सहनी, लक्ष्मी सहनी, प्रवीण कुमार, राहुल मल्लिक, प्रिंस कुमार, अमरजीत कुमार, गौरव कुमार, राजकुमार, मोगल सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बिजली समस्या को लेकर पहसारा के कर्पूरी स्मारक के सामने सड़क जाम कर अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की .
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि श्रीकृष्ण मंदिर के पास 200केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से जला पड़ा है. इससे पहसारा के वार्ड नंबर नौ,10 एवं 11 के उपभोक्ता अंधकार में रहने को विवश हैं.
इसे बदलने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगायी गयी किंतु आज तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया. श्री कृष्ण मंदिर के पीछे भी एक ट्रांसफार्मर आज तक बिना अर्थिंग का है. इसके कारण ग्रामीणों को लो वोल्टेज का शिकार होना पड़ रहा है. इन ग्रामीणों ने बिजली बिल भी अधिक आने की शिकायत की. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बिजली उपभोग कम करते हैं जबकि बिल अधिक दिया जा रहा है.
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को दूरभाष पर इन समस्याओं के निराकरण की बात कही तथा शीघ्र ट्रांसफाॅर्मर लगवाने को कहा. मौके पर ही जेइ आशीष रंजन ने बिजली कंपनी से बिजली ट्रांसफार्मर भेजवा दिया.जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.
