हरनौत में खंधे में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से दो मरे

हरनौत (नालंदा) : वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में बुधवार को करेंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गिरिधरचक गांव निवासी शंकर पासवान के सात वर्षीय पुत्र तरुण कुमार एवं सुरेन पासवान के छह वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी है.... ग्रामीणों ने बताया कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 1:34 AM

हरनौत (नालंदा) : वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में बुधवार को करेंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गिरिधरचक गांव निवासी शंकर पासवान के सात वर्षीय पुत्र तरुण कुमार एवं सुरेन पासवान के छह वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों कहीं खंधा में जा रहे थे तभी तरुण पहले से गिरे बिजली तार की चपेट में आ गया. बचाने के लिए मिथुन कुमार चला गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. बाद में वेना पुलिस के सहयोग से दोनों बच्चों को हरनौत पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हालांकि मृतक के परिजन मुआवजे की बात उठायी. चिकित्सा प्रभारी ने थाने में एफआइआर एवं पोस्टमार्टम कराने को कह अन्य विभागीय अधिकारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन शवों को लेकर भाग गये.