राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हुआ तेघड़ा का पूरा इलाका

तेघड़ा : बड़ी देर भई नंद लाल तेरी राह ताके बृजवाला के गीतों सरोबार रहा तेघड़ा का कृष्ण जन्माष्टमी मेला. मेला के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लगभग पांच लाख श्रद्धालु तेघड़ा पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया. मेला समाप्ति की ओर है लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 6:34 AM

तेघड़ा : बड़ी देर भई नंद लाल तेरी राह ताके बृजवाला के गीतों सरोबार रहा तेघड़ा का कृष्ण जन्माष्टमी मेला. मेला के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लगभग पांच लाख श्रद्धालु तेघड़ा पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया. मेला समाप्ति की ओर है लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. मेला में एनएच 28 चौक पर ट्रैफिक को लेकर पुलिस के जवान रहे पूरी रात परेशान रहे.

तेघड़ा पश्चिमी छोर नवीन पूजा समिति से लेकर तेघड़ा रजिस्ट्री ऑफिस तक और तेघड़ा मस्जिद चौक से तेघड़ा स्टेशन रोड तक सिर्फ लोगों की भीड़ ही भीड़ ही नजर दिखायी पड़ी. गौड़ा, मुसहरी, तेयाय,आधारपुर, पिढ़ौली आदि अन्य गांवों से महिलाएं, पुरुष और बच्चे पैदल ही मेला देखने के लिए जाते हैं. ज्यों ज्यों रात होने लगी वैसे -वैसे स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. सभी 16 मंडपों पर सजावट से पूरा तेघड़ा जगमगा उठा है. पांच दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी मेला में स्थानीय लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
सभी स्थानीय लोगों के यहां सगे-संबंधियों का जमावड़ा लगा हुआ है.उनके घर भी उत्सव का माहौल है. पुलिस के द्वारा भी मेला में असामाजिक तत्वों और पॉकेटमारों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इससे अलग इस मेला में नगर पंचायत की शिथिलता की चर्चा चौक -चौराहे पर खूब हो रही है . चापाकल और शौचालय सहित स्वच्छता सिर्फ कागजी घोषणा बन कर रह गयी.