कृषि योजनाओं से अवगत हुए समसा के किसान

नावकोठी : खेतों की मिट्टी में सुक्ष्म जीव पाये जाते हैं, जो मिट्टी के उर्वरा शक्ति बढ़ाने में मददगार होते हैं. किसान अपने खेतों में फसलों के अवशेषो को जला देते हैं. इससे हमारे खेतों में पाये जाने वाले कीट मित्र मर जाते है. इसका दुष्प्रभाव हमारे खेतों में लगाये जाने वाले फसलों पर पड़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 6:19 AM

नावकोठी : खेतों की मिट्टी में सुक्ष्म जीव पाये जाते हैं, जो मिट्टी के उर्वरा शक्ति बढ़ाने में मददगार होते हैं. किसान अपने खेतों में फसलों के अवशेषो को जला देते हैं. इससे हमारे खेतों में पाये जाने वाले कीट मित्र मर जाते है. इसका दुष्प्रभाव हमारे खेतों में लगाये जाने वाले फसलों पर पड़ता है. उक्त बातें कृषि समन्वयक मुकेश कुमार ने कृषि विभाग(आत्मा ) द्वारा आयोजित समसा मध्य विद्यालय में सोमवार को आयोजित किसान चौपाल में कही।उन्होंने खरीफ फसल 2019 में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में बताया.

कृषि यंत्र खरीद पर मिलने वाले अनुदान की भी चर्चा की. संकर मक्का एवं धान प्रत्यक्षण तथा श्रीविधि से धान की खेती करने और उस पर मिलने वाले अनुदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. खेतों में फसलों की बुआई से पूर्व मिट्टी जांच पर बल दिया ताकि मिट्टी में पाये जाने वाले पोषक तत्वों की कमी की जानकारी मिल सके और उसकी भरपाई की जा सके.
उद्यानो में नकदी फसल के रूप में केला पपीता,आम लगाने की सलाह दी गयी. मौके पर किसान सलाहकार सुनील कुमार, संजय कुमार,पूर्व प्रमुख विद्यानंद महतो,उपमुखिया सरोज सहनी,पंसस मनोज महतो,चिंता देवी वार्ड सदस्य, किसान कपिलदेव महतो,उस्मान मियां ,शशिकान्त महतो,राम मनोहर महतो,शैल देवी,परमानंद पोद्दार, आदि ने हिस्सा लिया. उद्घाटन मुखिया हेमा मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया.