घर में घुस कर महिला से छेड़खानी का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

नालंदा : बिहार के नालंदा में इसलामपुर के खोदागंज थाना क्षेत्र के केबाली गांव में सोमवार की देर रात्रि में नशे की हालत में गलत नीयत से महिला के घर में घुसकर अपराधियों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया. वहीं महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाकर ग्रामीणों के सहयोग से घर में घुसे व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 8:56 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा में इसलामपुर के खोदागंज थाना क्षेत्र के केबाली गांव में सोमवार की देर रात्रि में नशे की हालत में गलत नीयत से महिला के घर में घुसकर अपराधियों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया. वहीं महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाकर ग्रामीणों के सहयोग से घर में घुसे व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना के संबंध में खोदागंज थानाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी खोदागंज थाना क्षेत्र के केबाली गांव निवासी रामप्रवेश कुशवाहा है, जो महिला के घर में नशे की हालत में अकेला देखकर घुसकर छेड़खानी करने का प्रयास किया. लेकिन हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नशे की हालत में उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद हिलसा जेल भेज दिया है. घटना में पीड़ित महिला द्वारा खोदागंज थाना में गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करवायी है.