संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या की प्राथमिकी

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या की प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | March 17, 2025 1:31 AM

प्रतिनिधि, मीनापुर

थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव में गुरुवार की देर रात एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त चकजमाल गांव के मिंटू कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के भाई सुभाष कुमार ने थाने में हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदक ने पुलिस को बताया है कि 2019 में अपनी बहन प्रियंका कुमारी की शादी चकजमाल गांव के बिंदा भगत के पुत्र मिंटू कुमार के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही कीमती सामान की मांग करने लगा. नहीं देने पर बार-बार मेरी बहन की पिटाई करता था. 12 मार्च को पलंग व कुछ अन्य सामान भी दिया गया था. फिर भी नहीं माना और 13 मार्च की देर रात मिंटू कुमार ने मारपीट की व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए उसे रॉड से लटका दिया गया. उसे दो बच्चे हैं. एक चार वर्ष व एक दो वर्ष की है. मीनापुर थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि मृतका के भाई सुभाष कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है