बच्चों के विवाद में महिला को बेरहमी से पीटा

बच्चों के विवाद में महिला को बेरहमी से पीटा

By PRASHANT KUMAR | May 16, 2025 1:37 AM

प्रतिनिधि मोतीपुर

कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में बीती रात घर में अकेली महिला की जमकर पिटाई कर दी. बचाव करने आए उसके छोटे छोटे बच्चों को भी पीटा गया. जख्मी महिला सुमन देवी की चिकित्सा सीएचसी में कराई गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बबलू कुमार को हिरासत में ले लिया. बाद में उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. पीड़िता मुन्ना सिंह की पत्नी सुमन देवी ने बबलू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज मामले में कहा गया है कि उसके पति प्रदेश में रह कर कमाई करते हैं और वह अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ घर पर रहती है. आरोपी ने उसके शरीर से सोने का आभूषण नोच लिया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है