व्यवसायी से पैसा लेकर घर लौट रहे युवक से दो लाख लूटे

व्यवसायी से पैसा लेकर घर लौट रहे युवक से दो लाख लूटे

By ABHAY KUMAR | March 11, 2025 11:28 PM

देवरिया़ थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव स्थित नहर के समीप मंगलवार की शाम पूर्व से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक से दो लाख रुपये लूट लिये़ पीड़ित धरफरी मल्लाह टोला गांव निवासी पंचा सहनी के पुत्र सूरज सहनी से पुलिस से शिकायत की है़ हालांकि पुलिस ने 40 हजार रुपए छीने जाने की बात बतायी है़ ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित सूरज मजदूरों द्वारा दूसरे प्रदेश से भेजे गये पैसे की निकासी कर उसके परिजनों के घर पहुंचाने का काम करता है़ थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि धरफरी गांव निवासी सूरज सहनी देवरिया मेहंदीगंज रोड स्थित रवि वस्त्रालय से 40 हजार रुपये लेकर घर लौट रहा था़ इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने रामचन्द्रपुर पुल के समीप रुपए छीन लिया़ सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे़ थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है़ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है