बिहार में वंदे भारत के बाद अब इस ट्रेन को बनाया गया निशाना, बदमाशों ने किया पथराव

Bihar News: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर लिच्छवी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर ए-1 बोगी का शीशा तोड़ दिया. घटना का वीडियो वायरल होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. RPF ने जांच शुरू कर दी है, जबकि यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

By Anshuman Parashar | March 28, 2025 8:38 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) पर पथराव की घटना सामने आई है. ट्रेन के शीशे टूटने का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे और RPF में हलचल तेज हो गई. एक यूजर ने रेल मंत्रालय और रेलमदद को टैग कर मामले की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि रामदयालु नगर स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने ए-1 बोगी पर पत्थर फेंककर उसका शीशा तोड़ दिया.

RPF ने शुरू की जांच

घटना को गंभीरता से लेते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे के आरपीएफ ने सोनपुर मंडल को जांच के निर्देश दिए. RPF मुजफ्फरपुर को भी इस संबंध में सूचना दी गई. सोनपुर की टीम ने तत्काल जांच शुरू कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड के घर समझाने गए पिता को बनाया बंधक, गलतफहमी में जमकर कर दी पिटाई

स्टेशन मास्टर और गार्ड ने नहीं दी पुष्टि

जांच के दौरान आरपीएफ अधिकारी ASI जय राम सिंह ने ट्रेन के गार्ड एनके सिंह से संपर्क किया. हालांकि, गार्ड ने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार किया. रामदयालु नगर स्टेशन के स्टेशन मास्टर से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने भी किसी पथराव की सूचना नहीं मिलने की बात कही.