मतगणना पर सुरक्षा की तैयारियों का एसएसपी ने की समीक्षा बैठक

SSP held a review meeting regarding

By CHANDAN | November 12, 2025 9:12 PM

: सिटी व ग्रामीण एसपी के साथ सभी डीएसपी थे मौजूद संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर के साथ-साथ जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक भी मौजूद रहे. एसएसपी ने बैठक में सिटी व ग्रामीण एसपी को कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. मतगणना केंद्र की त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पहले से अलर्ट रहना होगा. मतगणना स्थल पर प्रवेश से लेकर परिणाम घोषित होने तक की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया गया. मतगणना केंद्र के अंदर, परिसर और बाहर के इलाके में सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था की गयी है. त्री स्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम को रखा गया है. प्रथम घेरे में केंद्रीय अर्धसैनिक बल, द्वितीय घेरे में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) और तीसरे घेरे में जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा, सिटी एसपी व सभी डीएसपी लगातार निरीक्षण कर सुरक्षा का जाएजा ले रहे हैं. फोटो:: माधव 28 एसएसपी ने कहा कि मतगणना के दिन ट्रैफिक व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती होगी. इसलिए मतगणना केंद्र के आस-पास के मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे और वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. हर काउंटिंग हॉल के लिए एक वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को नोडल बनाया जाएगा, जो सीधे एसएसपी को रिपोर्ट करेंगे. ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर पहले से ही रूट चार्ट जारी किया गया है. बैठक में उपस्थित सभी डीएसपी को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व उपद्रवी तत्वों को चिह्नित करें और उन पर नजर रखें. मतगणना के दौरान यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने या कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है