गायिका मोनी झा के भजनों पर मुग्ध रहे शिवभक्त

Shiva devotees were enchanted by the bhajans

By Vinay Kumar | July 15, 2025 8:59 PM

पमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज के टेंट सिटी में कला, संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित श्रावणी मेला में सीतामढ़ी की गायिका मोनी झा ने भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. मोनी झा ने मैथिली नचारी ”बाबा वैद्यनाथ हम आयल छी भीखरिया”, ”बाबा लेने चलियौ हमरो अपन नगरी”, ”छोट-छोट रोड़ी गड़ैया यौ बाबा हमरा चललो नै जाइया और हिंदी के शिव भजन ”जटाधारी बनके, त्रिपुरारी बनके चले आना” व ”झूम रहा कैलाश भोले तेरी भक्ति में” गाकर शिवभक्तों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान वरीय उप समाहर्ता जूली पांडेय, डॉ अर्चना व कला, संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा मुख्य रूप से मौजूद थी. फोटो – दीपक – 34उ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है