देह व्यापार के अड्डे से बरामद पीड़ित महिला का बयान दर्ज
Record the statement of the victim woman
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो माह पूर्व पति के पास हरियाणा जाने के लिए निकली महिला को मुशहरी परिसर ने किशनगंज पुलिस के सहयोग से देह व्यापार के अड्डे से बरामद कर न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद सीजेएम के आदेश पर न्यायिक दंडाधिकारी प्राची आचार्या ने पीड़िता का बयान दर्ज कर सील बंद लिफाफे में न्यायिक दंडाधिकारी कणिका शर्मा के न्यायालय में भेज दिया . मुशहरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय महिला अपने पति से मिलने हरियाणा जाने के लिये निकली. जहां समस्तीपुर स्टेशन पर उसे अकेली देख किशनगंज की अंजू देवी ने दोस्ती कर उसे अपने जाल मे फंसाकर देहव्यापार के धंधे में लगा दिया . पीड़िता की मां ने मुशहरी थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस को दिये बयान में कहा था कि 16 फरवरी को मेरी 21 वर्षीय विवाहित पुत्री अपने पति से मिलने हरियाणा जाने के लिये निकली. लेकिन पति के पास नहीं पहुंची . इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है.24 फरवरी को एक अज्ञात मोबाइल से मेरी पुत्री फोन कर बतायी कि मुझे किशनगंज के एक घर मे बंधक बनाये हुए है और घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
