रेलवे के सहायक लोको पायलट का शव ट्रैक पर मिला

रेलवे के सहायक लोको पायलट का शव ट्रैक पर मिला

By ABHAY KUMAR | March 17, 2025 1:34 AM

प्रतिनिधि, कुढ़नी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर तुर्की व कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर सहायक रेल लोको पायलट का शव शनिवार की सुबह मिला. मृत लोको पायलट अमरेंद्र कुमार (33) शिवहर जिले के हीरमा थाना क्षेत्र के बेलाही दुल्लह निवासी स्व. राजेंद्र राय के पुत्र थे. अमरेंद्र सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे. उसे दो छोटे-छोटे बच्चे है़ं वह पत्नी व बच्चों के साथ काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के समीप किराये के एक मकान में रहते थे. उनकी पहचान विभागीय आइकार्ड के आधार पर हुई है. घटना की सूचना कुढ़नी स्टेशन मास्टर ने कुढ़नी थाने की पुलिस को दी. इसके बाद कुढ़नी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया़ उसके बाद परिजन दाह-संस्कार के लिए शव लेकर गांव चले गये. पति की मौत से पत्नी बेसुध है. बताया गया कि अमरेंद्र का शुक्रवार को ऑफ था. शनिवार को उनकी ड्यूटी शहीद एक्सप्रेस में थी. साढ़े 11 बजे उनको मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रिपोर्ट करनी थी. लेकिन इसी बीच उनकी मौत की सूचना मिलने से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया. इसके पहले वे समस्तीपुर डिविजन के रक्सौल में पदस्थापित थे. कुढ़नी पुलिस ने बताया कि मृत रेल कर्मी का मोबाइल घर पर छूट गया था. मोबाइल की सीडीआर निकाली ज रही है. उसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है