मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भी लागू होगी रेल पार्किंग मित्र की व्यवस्था
Rail Parking Mitra system will be implemented
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
डिजिटल पहल के तहत रेल पार्किंग मित्र की व्यवस्था मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी लागू किया जाएगा. यह कदम मुजफ्फरपुर आने वाले रेल यात्रियों को पार्किंग में होने वाली अनियमित वसूली और ओवर चार्जिंग की समस्या से स्थायी निजात दिलाएगा. मंगलवार को सोनपुर रेल मंडल द्वारा बेगूसराय स्टेशन पर यह पहल शुरू की गयी है. इस प्रणाली के तहत, पार्किंग स्टैंडों पर हैंड-हेल्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग किया जाएगा, जिसमें रेलवे द्वारा निर्धारित वैध पार्किंग दरें पहले से फीड रहेंगी. स्टेशन पर प्रवेश करते ही यात्रियों को वाहन प्रवेश रसीद मिलेगी और निकास के समय अंतिम रसीद स्वचालित रूप से वैध शुल्क के साथ जनरेट होगी. इससे पार्किंग का मनमाना शुल्क वसूलने की गुंजाइश पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. जिसके माध्यम से ओवरचार्जिंग की शिकायतें समाप्त होने की उम्मीद है. वहीं यात्रियों को डिजिटल भुगतान सहित नकद भुगतान का विकल्प भी प्रदान करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
