पांच दिनों से धूप नहीं; कुहासा, बादल व पछुआ की तिकड़ी ने बढ़ायी गलन
No sunshine for five days;
फोटो – एम 5 से 17 तक
उत्तर बिहार में ठंड का कहर,
28 दिसंबर तक कोल्ड डे का रेड अलर्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के जिलों में कुदरत का कहर जारी है. कनकनी वाली ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.पांच दिनों से सूरज नहीं निकला. घने कुहासे व बादलों के समीकरण ने मौसम को उलझाये रखा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. वरीय वैज्ञानिक डॉ एके सत्तार ने बताया कि 28 दिसंबर तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कोल्ड डे जैसी स्थिति बरकरार रहेगी.पछुआ ने बढ़ाई कनकनी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमी प्रणालियों व पछुआ के कारण बिहार के मैदानी इलाकों में भारी ठंड पड़ रही है. 28 दिसंबर तक का पूर्वानुमान है कि सुबह में घना कुहासा छाया रहेगा. हालांकि कहीं-कहीं आंशिक बादल दिख सकते हैं, लेकिन मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा. पछुआ की औसत रफ्तार 5-6 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. हालांकि, 25 व 26 दिसंबर के आसपास हवा के रुख में हल्का बदलाव संभव है, जिससे कनकनी और बढ़ सकती है.सामान्य से 7.5 डिग्री नीचे गिरा पारा
आंकड़ों पर गौर करें तो ठंड ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को चुनौती दे दी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान के सामान्य से इतना नीचे चले जाने के कारण ही दिन भर लोगों को घर के अंदर भी भारी ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.सड़कों पर आवाजाही कम
लगातार जारी कोल्ड डे के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे दिन काटने को मजबूर है. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे पाले से फसलों को बचाने के लिए उचित उपाय करें. वहीं, डॉक्टरों ने सलाह दी है कि इस मौसम में बच्चे और बुजुर्ग विशेष सावधानी बरते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
