नीतीश कुमार की समाधान यात्रा वैलेंटाइन डे के दिन पहुंचेगी मुजफ्फरपुर, प्रशासन अभी से तैयारी में जूटा

नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आ सकते हैं. सीएम हाउस से मिले संकेत के बाद प्रशासनिक महकमा इसकी तैयारी में जुट गया है. एक तरफ, सीएम के भ्रमण को लेकर पंचायत से लेकर गांवों तक की चयन की कार्रवाई शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2023 12:08 AM

नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आ सकते हैं. सीएम हाउस से मिले संकेत के बाद प्रशासनिक महकमा इसकी तैयारी में जुट गया है. एक तरफ, सीएम के भ्रमण को लेकर पंचायत से लेकर गांवों तक की चयन की कार्रवाई शुरू हो गयी है. दूसरी तरफ, सर्किट हाउस में ठहरने व कलेक्ट्रेट में समीक्षा मीटिंग के दौरान सीएम को शहर की कोई कमियां नजर नहीं आये. इसकी व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त करने की कार्रवाई तेज हो गयी है. नगर आयुक्त नवीन कुमार शनिवार को सीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों के साथ एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने सड़क व नाला का चल रहे कार्य को तेजी से करते हुए सड़क पर जो गड्ढे आदि है. उसे भरकर ठीक करने का आदेश दिया है. ट्रैफिक लाइट आदि का काम करने वाली एजेंसी को भी तेजी से काम करते हुए कुछ खास चौक-चौराहों के लाइट को पूर्ण रूप से चालू करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

शहर में लगा 710 सीसीटीवी कैमरा, 540 सर्वर से कनेक्ट

स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत शहर व पेरिफेरल एरिया के इंट्री प्वाइंट पर 710 सीसीटीवी कैमरा को लगा दिया गया है. 80 कैमरा अभी लगाना बाकी है. इसमें से 540 कैमरा को चालू करते हुए आईसीसीसी के सर्वर से कनेक्ट भी कर दिया गया है. आने वाले पंद्रह दिनों के भीतर सभी कैमरा को लगाते हुए सर्वर से कनेक्ट कर चालू करने का आदेश दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि सीएम सिटी पार्क में लगे पूर्व रक्षा मंत्री व मुजफ्फरपुर के कई टर्म तक सांसद रहे जॉर्ज फर्नांडिस के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ स्मार्ट सिटी के कमांडिंग एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसको लेकर पार्क निर्माण व आइसीसीसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version