संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत

संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत

By ABHAY KUMAR | March 11, 2025 9:57 PM

मायके में थी महिला, पुलिस को बताये बिना शव जलाया ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने किया समझौता प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के डीह गोरीहार गांव में सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस को घटना की सूचना दिये बिना शव का दाह-संस्कार कर दिया गया़ ग्रामीणों ने बताया कि नवविवाहिता अपने मायके में रह रही थी़ वह कमल कुमार की पुत्री थी. घटना के बाद से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया़ मंगलवार की सुबह लोगों ने घटना की सूचना नवविवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों को दी. सूचना पर ससुराल पक्ष के लोग डीह गोरीहार गांव पहुंचे. मामले को लेकर ससुराल एवं मायके पक्ष को लोगों ने बैठक कर आपसी समझौता कर लिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है