मॉडल में दिखाया, कैसा होगा 2047 का भारत

model shows what India will look like in 2047

By LALITANSOO | September 27, 2025 6:41 PM

फोटो – दीपक

साइंस फेस्ट में आये थे 360 छात्रों ने मॉडल

तीन विधाओं में बेहतर करनेवाले पुरस्कृत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रामेश्वर महाविद्यालय में इंटर कॉलेज साइंस फेस्ट के पुरस्कार बांटे गये. फेस्ट का थीम ””विकसित भारत- 2047 विज्ञान की महत्ता था. विभिन्न कॉलेजों के 360 छात्रों ने इसमें भाग लिया. बतौर मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि छात्रों को हर प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिये. कुलसचिव प्रो समीर शर्मा व प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर ने भी विचार रखे. संचालन प्रो रजनी रंजन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो ब्रह्मचारी व्यास ने किया.

इन्हें मिला पुरस्कार

पीपीटी:

प्रथम-अरशद (एलएस कॉलेज), द्वितीय-ऋतु (रामेश्वर कॉलेज), तृतीय-अनम फातिमा (नीतीश्वर कॉलेज)

मॉडल:

प्रथम-विक्की, द्वितीय-रिचा, तृतीय-अमन

पोस्टर:

प्रथम-रिचा, द्वितीय-संजना, तृतीय-जेसू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है