कथैया में बदमाशों ने किसान से छीने 50 हजार रुपये

कथैया में बदमाशों ने किसान से छीने 50 हजार रुपये

By ABHAY KUMAR | March 11, 2025 9:53 PM

ऑटो से उतरकर घर की तरफ जाते समय दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप मंगलवार को दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मोहन छपड़ा बभनौलिया निवासी शत्रुघ्न ठाकुर से 50 हजार रुपये छीन लिया. वे अपनी बहू ललिता देवी के साथ मोतीपुर एसबीआइ की शाखा से पैसा निकालकर ऑटो से अपने घर जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस बाबत शत्रुघ्न ठाकुर ने अज्ञात के खिलाफ कथैया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न ठाकुर अपनी बहू ललिता देवी के साथ पैसे निकालने मोतीपुर एसबीआइ की शाखा आये थे. पैसे निकालकर ऑटो से पटेल चौक पहुंचे और उतरकर जैसे अपने घर की तरफ जाने लगे तो दो बाइक पर सवार तीन लोग आये. उनमें से एक ने प्रणाम किया. फिर दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कहा कि गांजा और शराब रखी हुई है. जबतक वे मामला समझ पाते तब तक बदमाशों ने उनकी जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिये और मोतीपुर की तरफ भाग निकले. उनके शोर मचाने पर जबतक लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है