घर का ताला काट कर सात लाख की ज्वेलरी चाेरी
घर का ताला काट कर सात लाख की ज्वेलरी चाेरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा दक्षिण टोला निवासी सुशील कुमार के बंद घर का ताला काट कर चोरों ने सात लाख से अधिक की ज्वेलरी चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में सुशील कुमार ने बताया कि वह बीते नौ नवंबर को अपने घर में ताला लगाकर पैतृक गांव वैशाली जिला के बेलसर थाना के पटेदी खुर्द गांव गया था. इस बीच चोरों ने उनके बंद घर का ताला काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने गोदरेज को तोड़कर उसमें रखा उनकी पत्नी का दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक सोने की चेन, एक नथिया, एक टीका, एक जोड़ा कंगन, पायल, चांदी का कटोरा , चार प्लेट , पान का पत्ता, दो चांदी का सिक्का आदी चोरी कर लिया. 14 नवंबर की देर शाम जब वह घर से लौटा तो पता चला कि चोरी की वारदात हुई है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
