सोना- चांदी साफ करने के नाम पर 1.5 लाख की ज्वेलरी उड़ाया
सोना- चांदी साफ करने के नाम पर 1.5 लाख की ज्वेलरी उड़ाया
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के भिखनपुरा निवासी तबस्सुम आरा को सोना-चांदी साफ करने के नाम पर दो ठग 1.5 लाख की ज्वेलरी उड़ा लिया. पीड़िता ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उनके घर पर 14 नवंबर की सुबह 11 बजे उनके घर पर दो अज्ञात व्यक्ति आये और बोले कि वह एक कंपनी से आए हैं. सोना- चांदी व बर्तन साफ करने का काम करते हैं. उन्होंने झांसा देकर सोना – चांदी साफ कराने के लिए तैयार कर लिया. उसको 10 ग्राम सोना व 20 ग्राम चांदी साफ करने के लिए दिया. वह ज्वेलरी को एक कटोरा में डाला. कटाेरा को चूल्हा पर चढ़ाकर दोनों व्यक्ति उनके घर से निकल गये. जब वह कटोरा में देखी तो उसका ज्वेलरी गायब था. एक शातिर अपना घर बेगूसराय बताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
