नौ पीडीएस विक्रेताओं के परिजन को मिला अनुकंपा का लाभ

Family got compassionate benefit

By KUMAR GAURAV | May 30, 2025 8:47 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा शुक्रवार को नौ जन वितरण प्रणाली विक्रेता को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में लाइसेंस वितरित किया गया. डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला चयन समिति द्वारा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनुकंपा के मामलों पर विचार किया गया तथा विभागीय दिशानिर्देश के अनुरूप कुल नौ का चयन कर उन्हें पीडीएस दुकान का लाइसेंस प्रदान किया गया. जिला चयन समिति में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सचिव होते हैं तथा सदस्य के रूप में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के नामित सदस्य होते हैं. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है