सलहा हेल्थ सेंटर का डीपीएम ने किया निरीक्षण

मुशहरी सीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र सलहा जलालपुर को स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ायी जायेगी़ इसके लिए इंक्वास की राज्य स्तरीय टीम भी निरीक्षण कर चुकी है. उक्त सेंटर में और क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाये कि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 1:34 AM

मुशहरी़ मुशहरी सीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र सलहा जलालपुर को स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ायी जायेगी़ इसके लिए इंक्वास की राज्य स्तरीय टीम भी निरीक्षण कर चुकी है. उक्त सेंटर में और क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाये कि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसी को ध्यान में रखकर डीपीएम रेहान अशरफ ने उक्त सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान अन्य कार्य के लिए कहा कि बहुत बढ़िया है़ लेकिन इसे और बढ़िया करना है. सफाई को लेकर कहा कि इसे और दुरुस्त करें. आपके पास फंड दिया गया है़ उसका उपयोग कीजिए. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार राम कृष्ण से कहा कि समय निर्धारित कर लें कि एक सप्ताह में जो भी कमी है, उसे पूरा कर लेना है. इस कार्य में पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारी भी सहयोग देंगे. उन्होंने लोकेशन को देखकर कहा कि मुख्य सड़क के एकदम पास है़ वही सेंटर गांव के बीच है. उसके बाद डीपीएम ने रक्तचाप मशीन से खुद जांच करायी. इसके बाद संतोष जाहिर किया. कहा कि किसी भी हेल्थ सेंटर में गरीब लोग ही सुविधा लेने आते है़ं इसलिए उन्हें लाभ मिलना चाहिए. इस अवसर पर पीरामल से डॉ प्रियंका, मोहिनी गवई, स्वास्थ्य प्रबंधक मुशहरी कुमार राम कृष्ण, अभिषेक कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू, सीएचओ सुमित्रा, एएनएम पुष्पा कुमारी, एएनएम आर रिंकु कुमारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version