रात्रि ड्यूटी करनेवाले डॉक्टर व नर्स अब बनायेंगे सेल्फी लेकर हाजिरी, सिविल सर्जन ने जारी किया निर्देश

सदर अस्पताल के इमरजेंसी में रात्रि में ड्यूटी रहने वाले डॉक्टर व नर्स के नहीं आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ड्यूटी पर है या नहीं, इसके लिये सेल्फी लेकर ग्रुप पर भेजने का निर्देश जारी किया हैं. सीएस ने कहा कि कई शिकायत मिल रही थी कि रात्रि ड्यूटी में रहने वाले समय से नहीं आते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2022 7:58 PM

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में रात्रि में ड्यूटी रहने वाले डॉक्टर व नर्स के नहीं आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ड्यूटी पर है या नहीं, इसके लिये सेल्फी लेकर ग्रुप पर भेजने का निर्देश जारी किया हैं. सीएस ने कहा कि कई शिकायत मिल रही थी कि रात्रि ड्यूटी में रहने वाले समय से नहीं आते हैं. पिछले दिनों एक मरीज की मौत मामले में भी रात्रि ड्यूटी में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे.

बनेगा अलग ग्रुप, रहेंगे सीएस भी मेंबर 

सीएस ने कहा कि इसके लिये अलग से एक ग्रुप बनाये गये है, जिसमें डॉक्टर व नर्स के साथ सीएस भी मौजूद हैं. जिनकी ड्यूटी रात्रि में इंमरजेंसी में लगेगी, उन्हें अपने समय पर आना होगा. आने के बाद वह सेल्फी लेकर ग्रुप पर टाइम के साथ डालेंगे. वहीं जाने वक्त भी टाइम के साथ सेल्फी डालनी हैं. इसके बाद ही उनकी ड्यूटी मान्य होगी. अगर जो सेल्फी लेकर ग्रुप पर नहीं डालेंगे, उनकी ड्यूटी नहीं मानी जायेगी और उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा.

इमरजेंसी के कोरोना मरीज का जांच अब ट्रूनेट से की जाएगी

इधर, इमजेंसी व अन्य संदिग्ध जिनका जांच एंटीजन किट से निगेटिव आ रहा है और उसे लक्षण कोरोना के है तो तुरंत उनकी जांच अब टूनेंट मशीन से कर रिपोर्ट जल्द मंगायी जायेगी. कोरोना के आरटीपीसीआर जांच में देरी होने पर अब टूनेंट मशीन से जांच कर रिपोर्ट जल्द मंगायी जायेगी. इसके लिये अब जिले में तीन तरीके से कोरोना जांच होगी.

सदर अस्पताल में स्टॉल किया गया ट्रूनेट मशीन

एंटीजन किट,आरटीपीसीआर के साथ-साथ अब ट्रूनेट से जांच की जाएगी. इसके लिए सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन स्टॉल किया गया है. हर दिन जिले में ट्रूनेट से सदर अस्पताल में 50 लोगों का जांच का लक्ष्य तय किया गया है. प्रवेक्षक मनोज कुमार के अनुसार ट्रूनेट मशीन से जांच का अच्छा रिस्पांस है. अगर डिमांड बढ़ता है तो संख्या भी बढ़ाया जा सकता है. सदर अस्पताल में कोरोना जांच एंटीजन किट औस ट्रूनेट से किया जाएगा. ट्रूनेट मशीन से सैंपल की जांच रिपोर्ट तुरंत मिल जाता है.

50 संदिग्धों के सैंपल की जांच

जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले संदिग्धों का स्वास्थ्य विभाग हर दिन अब तीन हजार आरटीपीसीआर से कोरोना जांच करेगा. इसके साथ ही 50 संदिग्धों के सैंपल की जांच ट्रूनेट मशीन से होगी. जबकि 3 हजार संदिग्धों की जांच आरटीपीसीआर से करनी हैं. रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, सदर अस्पताल, शहरी चार पीएचसी को हर दिन छह हजार संदिग्धों की जांच करनी हैं. इसकी सूची उपलब्ध करायी गई हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version