Muzaffarpur Newsप्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

एसकेएमसीएच के पास निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया

By Navendu Shehar Pandey | April 18, 2025 10:01 PM

-निजी अस्पताल में चल रहा था इलाजMuzaffarpur News एसकेएमसीएच के पास निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतका शिवहर के तरियानी की रहने वाली सरिता देवी थी. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. बताया कि गुरुवार रात सरिता को तेज दर्द हुआ. उसे एसकेएमसीएच लाया गया था. पर गेट पर मौजूद बिचौलिये ने बहला-फुसलाकर उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

डॉक्टर ने मरीज को देखा तक नहीं

परिजनों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरिता करीब डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहती रही. लेकिन डॉक्टर ने उसे नहीं देखा. परिजन उसे वहां से ले जाना चाहते थे. अस्पताल प्रबंधन ने ठीक होने का भरोसा देकर उसे रोक लिया. रात में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर को बुलाया गया. उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया. ऑपरेशन में सरिता की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा हुआ. आसपास के अस्पतालों से लोग पहुंचे. किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की गश्ती टीम भी पहुंची. परिजनों ने लिखित शिकायत देने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है