बिहार में डेंगू का बढ़ा खतरा, इस जिले में चमकी बुखार के भी मिले मरीज

Dengue In Bihar: मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य संकट बढ़ता जा रहा है, बरूराज में AES का नया मरीज सामने आया है और जिले में डेंगू के भी मामले बढ़ रहे हैं. SKMCH में इलाज करा रहे 42 बच्चों में से किसी की मौत नहीं हुई.

By Anshuman Parashar | August 31, 2025 9:07 PM

Dengue In Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज क्षेत्र में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) का नया मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है. इसके साथ ही एसकेएमसीएच में इलाज करा रहे विभिन्न जिलों के बच्चों की संख्या 42 तक पहुंच गई है.

AES का हाल

बरूराज निवासी अरुण चौधरी का पुत्र अंश कुमार चमकी बुखार के लक्षण दिखने पर SKMCH लाया गया. उपचार के बाद बच्चे को स्वस्थ्य घोषित कर घर भेज दिया गया. जिले के कांटी, मुशहरी, कुढ़नी, बोचहां और मीनापुर हाई रिस्क जोन हैं, जबकि मुरौल प्रखंड में अब तक कोई मरीज नहीं मिला. SKMCH शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपालशंकर सहनी ने बताया कि समय पर इलाज कराने पर चमकी बुखार से बचाव संभव है.

डेंगू का बढ़ता खतरा

साथ ही मुजफ्फरपुर में डेंगू की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. स्वास्थ्य मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन जिले में अभी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह तैयार नहीं दिख रही. सदर अस्पताल में पिछले चार दिनों से डेंगू जांच किट की कमी के कारण 40 से अधिक मरीजों को SKMCH रेफर करना पड़ा. हर दिन दर्जनों मरीज डेंगू जैसे लक्षणों के साथ ओपीडी में पहुँच रहे हैं.

अस्पताल प्रबंधन की तैयारी

सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच किट की डिमांड पहले ही भेज दी गई है और जल्द ही किट उपलब्ध करा दी जाएगी. फिलहाल जिले के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में किट उपलब्ध नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि समय पर पहचान और इलाज से गंभीर मामलों से बचा जा सकता है.

Also Read: पत्नी के हाथों की मेहंदी का अभी रंग भी नहीं उतरा था, तभी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सारण के जवान की मौत