अनियंत्रित पिकअप ने मारा कट, बचाने में गड्ढे में चली गयी बस, बाल- बाल बचे 40 यात्री

Bus falls into ditch, 40 passengers

By CHANDAN | November 17, 2025 8:40 PM

: सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर में एनएच पर हुई घटना : समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर आ रही थी सवारी बस : कोई यात्री खिड़की से कूद कर बचायी अपनी जान : चोटिल यात्रियों का निजी अस्पताल में कराया इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित एनएच – 28 पर सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप के सामने से कट मारने के कारण एक यात्री बस सड़क से उतर कर गड्ढे में चली गयी. बस का पिछला दोनों चक्का हवा में उठ गया. उसमें सवार 40 यात्रियों के बीच में चीख- पुकार मच गयी. कई यात्री खिड़की से कूद कर अपनी जान बचायी तो कई शीशा तोड़कर बाहर आए. करीब 10 मिनट तक सभी यात्रियों की जान अटकी रही. घटना के बाद बस का चालक व खलासी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कुछ यात्रियों को चोटें आयी थी, और कई का शीशा से हाथ कट गया था. उनको पास के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे बस व ऑटो से बैरिया बस स्टैंड भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सवारी बस समस्तीपुर से आ रही थी. शेरपुर में पहुंचते ही पीछे आ रही एक अनियंत्रित पिकअप बस को ओवरटेक करके आगे बढ़ा और कुछ दूर चलने के बाद अचानक कट मार दिया. इस से बस का चालक का नियंत्रित बिगड़ गया. गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच से नीचे गड्ढे में चली गयी. इस दौरान यात्रियों के बीच में चीख पुकार मची रही. गनीमत थी कि बस ने पलटी नहीं मारी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है