बिहारः विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे 48 वोकेशनल नए कोर्स, IGNOU से इन 7 कोर्स के लिए होंगे एमओयू साइन…

बिहार के लिए तैयार चार वर्षीय डिग्री कोर्स के साथ 48 वोकेशनल पाठ्यक्रम जोड़े गये हैं, जो विश्वविद्यालयअपने संसाधन व व्यवस्था के अनुसार संचालित करेंगे. वहीं सात वोकेशनल कोर्स संचालित करने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय अपने इग्नू सेंटर के साथ एमओयू साइन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | May 19, 2023 6:16 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में इस साल से डिग्री कोर्स का नया फॉर्मेट लागू हो गया है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय भी अब इसी फॉर्मेट के अनुसार अपने पाठ्यक्रमों का संचालन करेगा. राजभवन से रेगुलेशन की मंजूरी के बाद विश्वविद्यालयों ने तैयारी शुरू कर दी है. अब तीन की जगह पर चार वर्षीय स्नातक कोर्स संचालित किया जायेगा, जिसमें परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ ही वोकेशनल की पढ़ाई भी छात्र कर सकेंगे. बिहार के लिए तैयार चार वर्षीय डिग्री कोर्स के साथ 48 वोकेशनल पाठ्यक्रम जोड़े गये हैं, जो विश्वविद्यालय अपने संसाधन व व्यवस्था के अनुसार संचालित करेंगे. वहीं सात वोकेशनल कोर्स संचालित करने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय अपने इग्नू सेंटर के साथ एमओयू साइन कर सकते हैं. इसमें फैशन डिजाइनिंग, योगा एंड फिटनेस, हार्टिकल्चर एंड गार्डेन सुपरवाइजिंग, बीकीपिंग ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड टूर ऑपरेशन, इवेंट मैनेजमेंट व डेयरी टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

डिग्री के साथ हुनरमंद बनाने पर भी रहेगा फोकस

इस साल से सीबीसीएस के साथ चार वर्षीय स्नातक कोर्स संचालित किया जायेगा. इसमें डिग्री उपलब्ध कराने के साथ ही छात्रों को हुनरमंद बनाने पर भी फोकस किया गया है. चार वर्षीय कोर्स में एंट्री-एग्जिट की भी सुविधा दी गयी है. यानी, पहले साल का दो सेमेस्टर पढ़ने के बाद छात्र अपना क्रेडिट लेकर जा सकते हैं. अधिकतम तीन साल के अंदर वे वापस आकर अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए अन्य निर्धारित क्रेडिट हासिल कर सकते हैं.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
48 वोकेशनल पाठ्यक्रमों को मिली मंजूरी

स्नातक के साथ स्किल बढ़ाने के लिए 48 वोकेशनल पाठ्यक्रमों को बिहार के विश्वविद्यालयों में संचालित करने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी ने मंजूरी दी है. इसमें टेलरिंग एंड इंब्रॉयडरी, फैशन डिजाइनिंग, न्यूट्रीशन एंड डायटीशन, फुड प्रोसेसिंग, कुकरी, ब्यूटीशियन, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, योगा एंड फिटनेस, इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर अप्लीकेशन, वेब डिजाइनिंग, डिस्क टॉप पब्लिशिंग, टाइपराइटिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट, कंप्यूटराइज्ड एकाउंटेंसी, हार्टिकल्चर एंड गार्डेन सुपरवाइजिंग, क्रॉप प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट,एग्रो बिजनेस, बीकीपिंग ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट, ऑर्गेनिक फार्मिंग, फिशरीज, टेक्सटाइल डिजाइन, स्कल्पचर, पेंटिंग एंड वाल राइटिंग, कम्युनिटी हेल्थ केयर, हॉस्पीटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड टूर ऑपरेशन, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबरिंग, कारपेंटरी, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग, क्लिनिकल साइकोलॉजी, क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, लाइट म्युजिक एंड फोक म्युजिक, फोक म्युजिक ऑफ अवध, कम्युनिकेटिव स्किल फॉर इंगलिश जर्नलिज्म, होम डेकोरेशन मेटल शीट कटिंग, वेल्डिंग एंड ज्वॉइनिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, साइबर सिक्योरिटी, आस्ट्रोलॉजिकल साइंस, मशरूम एंड एलोवेरा प्रोडक्शन, रेडियो जॉकी, इवेंट मैनेजमेंट और डेयरी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version