बिहार टार्गेटबॉल ट्रायल संपन्न, 123 ने लिया भाग
Bihar targetball trials concluded
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर प्रदेश के आगरा में 27 से 30 अप्रैल को आयोजित 10वीं सब जूनियर नेशनल टार्गेटबॉल चैंपियनशिप और 9 वीं सीनियर फेडरेशन कप में भाग लेने वाली बिहार टार्गेटबॉल टीम के चयन हेतु सेलेक्शन ट्रायल जीडी मदर स्कूल में हुआ. ट्रायल का उद्घाटन स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने किया. संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि ट्रायल में मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल सहित 18 जिला के कुल 123 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें से कुल 64 खिलाड़ियों कि चयन कैंप के लिए किया गया. कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलायीं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. मौके पर शारीरिक शिक्षक रागनी ठाकुर, कोच गौरव कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक अभिमन्यु , गोपालगंज संघ के सचिव पिंटू कुमार गुप्ता, राहुल चौरसिया, अवनीश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
