Bihar Election Express: कांटी के लोगों को फ्री बिजली का वादा, चौपाल में नेताओं से पूछा गया विकास का विजन

Bihar Election Express: विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की समस्याओं को जानने निकला प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस नौवें दिन शुक्रवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. यहां चौराहा चौपाल के दौरान पहाड़पुर बाजार, सदातपुर चौक और नरसंडा बाजार के समीप लोगों से बात की गयी और क्षेत्र की समस्याओं को समझा गया. इसके बाद कांटी विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप द ग्रांड त्रिवेणी रिसोर्ट में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनता से संवाद कराया गया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि के साथ पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं ने जनता के सवालों के जवाब दिये और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया. यहां पक्ष-विपक्ष के नेताओं के विचार सहित जनता की आवाज रखी जा रही है.

By Ashish Jha | October 5, 2025 10:18 AM

Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की समस्या जानने के लिए प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस हर रोज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम कांटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. चौपाल से पूर्व कई चौक-चौराहों पर स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गयी और अब तक हुए क्षेत्र के विकास के बारे में उनकी राय ली गयी. सबसे पहले पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपना विजन जनता से साझा किया. इसके बाद जनता ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सामने अपने सवाल रखे.

कांटी के लोगों को फ्री बिजली का वादा

कई लोगों ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान नहीं होने संबंधी सवाल विधायक इसरायल मंसूरी से पूछे. जनता ने उनसे सवाल किया कि पिछले चुनाव में आपने कहा था कि वह कांटी के पांच किलोमीटर के अंदर रहने वाले लोगों को बिजली फ्री दिलवायेंगे. विधायक इसरायल मंसूरी ने कहा कि थर्मल पावर के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को फ्री बिजली की सुविधा सीएसआर फंड से देने के लिये मैंने सदन में सवाल रखा था, लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. अब तक करीब 200 करोड़ की सड़क बन गयी है, जो छूटी हुई है, उसका भी डीपीआर बन गया है.

उठा मोतीपुर चीनी मिल का मुद्दा

विपक्ष के नेताओं से जनता ने सवाल रखा कि मोतीपुर चीनी मिल बंद है. पीएम जब मोतिहारी आये थे तो बोले थे कि दोबारा आयेंगे तो मोतीपुर चीनी मिल से उत्पादित चीनी का ही चाय पीयेंगे, एनडीए की सरकार है तो मोतीपुर चीनी मिल उपेक्षित क्यों है. पताही हवाई अड्डा का काम शुरू नहीं होने संबंधी सवाल भी विपक्ष के नेताओं से पूछे गये. विपक्ष के नेताओं ने कहा कि काम हो रहा है. मोदी जो बोलते हैं, वह करते हैं. इसका गवाह देश का विकास है. जो काम नहीं हो पाया है, वह भी पूरा होगा. चौपाल में विपक्ष के नेताओं से यह भी पूछा कि आज नीतीश सरकार महिलाओं को दस हजार दे रही है. यह चुनाव से पहले क्यों नहीं दिया गया.

जदयू चुरा रही है राजद का विकास मॉडल

जनता ने विधायक से सवाल पूछा कि आपकी सरकार ने सूबे के विकास के लिये क्या किया. विधायक ने कहा कि विधानसभा में जब प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी ने 150 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो सीएम ने इनकार कर दिया. अब वही 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं. एनडीए सरकार हमलोगों के विकास के मॉडल को चुरा रही है. जनता ने विधायक से यह भी पूछा कि आपने कहा था कि जब मेरी जीत होगी तो थर्मल पावर में लोकल लोगों को नौकरी मिलेगी. विधायक ने कहा कि थर्मल पावर में लोकल लोग ही काम कर रहे हैं. वहां से रिक्तियां नहीं आयी है. इस मौके पर लोगों ने पक्ष और विपक्ष दोनों से सवाल पूछे. सभी नेताओं ने सवालों का जवाब दिया.

किस नेता ने क्या कहा

कांटी क्षेत्र के सभी पढ़े-लिखे बेरोजगार को नौकरी और रोजगार देने की व्यवस्था कराना, प्रत्येक किसानों के खेतों में सिंचाई की व्यवस्था करना और उनके लिये खाद-बीज की सही समय पर उपलब्ध करना, कांटी के शहरी क्षेत्र को मॉडल बनाना, कांटी के थर्मल पावर में और दो यूनिट प्लांट स्थापित करना, कमजोर वर्ग के लोगों को सत्ता और प्रशासन में भागीदारी दिलाना ही मेरा मुख्य मुद्दा है.

  • ईं अजीत कुमार, भाजपा

कांटी की समस्याओं का समाधान किया. क्षेत्र में शांति के साथ उन्नति के रास्ते खोले. सभी खराब सड़कों का डीपीआर बनवाया. करीब 200 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया. कांटी के हर क्षेत्र में विकास हुआ है. कोई इससे इनकार नहीं कर सकता. मैं जिस तरह काम करता रहा हूं, उसी तरीके से काम करूंगा. कांटी की हर समस्या का समाधान होगा. कोई भी काम अधूरा नहीं रहेगा

  • इसराइल मंसूरी, विधायक

नीतीश सरकार ने 2005 से 2025 तक विकास की गाथा लिखी है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर जाति और धर्म के लोगों को मिल रहा है. हमलोगों ने काम कर एक मिसाल बनाया है. हमारी चिंता वोट की नहीं है, वोटरों की है. नीतीश सरकार जिस तरह का विकास बिहार में कर रही है. वह आगे भी होता रहेगा. हर घर में तरक्की आयेगी. एनडीए की सरकार में ही हमारा राज्य खुशहाल रहेगा

  • अनुपम कुमार,अध्यक्ष,महानगर जदयू

कांटी में विकास की गति कैसे तेज हो और यहां भ्रष्टाचार से लोगों को कैसे मुक्ति मिले, स्वास्थ्य सेवा का और विकास हो. हर घर में नल-जल योजना पहुंचे. यहां की सड़कें दुरुस्त हो और यहां के लोग सुख-शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करें. कांटी के क्षेत्र की जनता सब कुछ समझती है. क्षेत्र में विकास के नाम पर वह वोट करेगी. वह किसी भी झूठे आश्वासन में नहीं फंसने वाली है. कांटी का विकास होगा

  • विशवकमेंद्रो देव, अध्यक्ष , लोजपा आर

2014 के बाद जो समाज में परिवर्तन हुआ है, वह एनडीए सरकार की देन है. पक्की सड़क, शौचालय, हर घर नल-जल, आयुष्मान और 125 यूनिट फ्री बिजली एनडीए सरकार में ही संभव हो पाया है. यहं एक युगांतकारी परिवर्तन है. एनडीए की सरकार में साइकिल और पोशाक राशि मिली है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. हमलोगों का संकल्प ही है कि विकास की रोशनी घर-घर तक पहुंचायेंगे. जनता हमारे साथ है

  • हरिमोहन चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा पश्चिमी

पांच प्रमुख मुद्दे

  • जर्जर स्कूल के भवन का निर्माण किया जाये, बच्चों की हो सुरक्षित पढ़ाई
  • थर्मल पावर के पांच किमी के दायरे में रहने वालों को मिले मुफ्त बिजली
  • नल-जल योजना का लाभ हर वार्ड में पहुंचे, सड़कों का हो निर्माण
  • बुद्ध पोखर को किया जाये पुनर्जीवित, 22 टोला की महिलाएं यहां करती हैं छठ
  • मोतीपुर चीनी मिल हो चालू, गन्ना की खेती से किसानों को मिलेगा लाभ

नरसंडा चौक: जल-जमाव की समस्या से निजात नहीं

प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने नरसंडा चौक पर लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. क्षेत्र में हुये काम की भी जानकारी ली. यहां लोगों ने कहा कि विधायक के कार्यकाल के पांच साल पूरे होने वाल हैं, लेकिन क्षेत्र में सड़क और नाला नहीं बना. इस चौक पर सड़कें टूटी हुई है और हल्की बारिश में भी कीचड़मय हो जाती है. यहां लोगों का चलना दूभर हो जाता है. यहां नाला भी नहीं बना हुआ है. नारायण राय ने कहा कि मधुबन चौक पर सड़क भी आधी-अधूरी बनी है. कोई भी काम पूरा नहीं हुआ है. पान दुकानदार बाबूलाल चौरसिया ने बताया कि यहां सरकारी अस्पताल की भी हालत खराब है. यहां मरीजों का इलाज सही तरीके से नहीं किया जाता. मरीज को अगर टांका भी लगाना हो तो उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. ब्लॉक में भ्रष्टाचार कायम है. कोई काम बिना रुपये दिये नहीं होता. रामनरेश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में चाहे कोई भी विधायक रहे, यहां का भला नहीं होने वाला है. हर जगह भ्रष्टाचार है. बिना पैसे को कोई काम नहीं होता. कइ वार्ड में सड़क और नाला नहीं बना है. नल-जल योजना का भी लाभ लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा है. यहां की स्थिति बहुत खराब है

सदातपुर चौक: विकास होता तो हर वार्ड में बन जाती सड़कें

सदातपुर चौक पर प्रभात खबर टीम को लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में विधायक ने काम किया है. कई सड़कें बनायी गयी है और नाला भी बना है, लेकिन यह जरूर है कि जितनी गति से काम होना चाहिये, वैसा नहीं हुआ है. राधे कुमार का कहना था कि यहां विकास का जो भी काम हुआ है, वह नीतीश सरकार की देन है. नीतीश सरकार का संकल्प ही पूरा हुआ है. नल-जल योजना और पक्की सड़क नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है. रामबालक सहनी ने बताया कि क्षेत्र में काम नहीं हुआ है. विधायक को जितना करना चाहिये, उतना नहीं किया. काम होता तो हर वार्ड की सड़क बन जाती और नाला का निर्माण भी हो जाता. कितने लोग हैं, जिनके घर में नल-जल योजना का लाभ नहीं पहुंचा है. अब चुनाव का समय है तो नेता काम के दावे कर रहे हैं. इस क्षेत्र में विकास का काम बहुत कम हुआ है. विधायक फंड से तो बहुत ही कम हुआ है. एनडीए के पास विजन है, उसके पास विकास का मॉडल है. कांटी की जनता सब जानती है, वह तय करेगी कि इस बार कौन विकास का काम करेगा. हालांकि शंकर चौधरी का कहना था कि विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में जितना विकास पांच साल में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ था.

पहाड़पुर बाजार: योजनाओं का लाभ तो मिला, पर भ्रष्टाचार कायम

प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने पहाड़पुर चौक पहुंच कर यहां के दुकानदारों और राहगीरों से बात कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना. यहां फुटपाथ पर सबजी बेच रही कांति देवी ने बताया कि वह सब्जी खरीद कर लाती है. दिन भर मेहनत के बाद दो से ढाई सौ का मुनाफा होता है. उसके पास अपना घर नहीं है. उसे इंदिरा आवास भी नहीं मिला है. कांति देवी को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत मिल रही दस हजार की जानकारी नहीं थी. श्याम पंडित ने बताया कि नीतीश सरकार में कुछ योजनाओं का लाभ तो मिला है, लेकिन भ्रष्टाचार से हम सभी परेशान हैं. छोटे-मोटे काम के लिये भी सरकारी दफ्तरों में पैसा चाहिए. विकास तिवारी ने कहा कि एनडीए हो या राजद, सभी एक जैसे हैं. विकास का काम कोई नहीं कर रहा. जनता को ठगा जा रहा है. इस बार बदलाव होगा. हमलोग ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे जो सही तौर पर क्षेत्र का विकास करे. यहां की जनता जाग चुकी है. विकास पासवान ने बताया कि जब तक रोजगार की समस्या का समाधान नहीं होता, विकास नहीं हो सकता. यहां से एनडीए जीतकर जाये या राजद, बेरोजगारों को नौकरी चाहिये. इसके लिये सरकार को ठोस नीति बनानी होगी. तभी विकास होगा.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा