परिवार नियोजन में बेहतर काम, स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान
Better work in family planning
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिले में परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ और एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने इन कर्मचारियों को सम्मानित किया़ सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में शामिल हैं : कांटी की आशा कार्यकर्ता पार्वती देवी, मुशहरी की आशा कार्यकर्ता रीता मिश्रा, कांटी की आशा कार्यकर्ता खुशबू कुमारी, मुरौल की आशा मंजू कुमारी, कन्हौली की आशा संजू देवी, अघोरिया बाजार की आशा रूबी कुमारी, बंदरा की एएनएम विभा कुमारी, कुढ़नी की एएनएम श्वेता कुमारी, कन्हौली की एएनएम सोनी कुमारी, बंदरा की एएनएम विभा कुमारी़ इसके अतिरिक्त, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार को परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कुढ़नी प्रखंड को भी परिवार नियोजन में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग संस्था पीरामल के मो. नसीरुल होदा, राजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग के राज किरण, जिला लेखा प्रबंधक विनोद कुमार और प्रभारी डीसीएम प्रशांत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
