30 मार्च को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा अर्जुन बाबू पशु मेला

30 मार्च को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा अर्जुन बाबू पशु मेला

By PRASHANT KUMAR | March 27, 2025 12:42 AM

बोचहां. गरहां हथौड़ी मार्ग के सनाठी गांव के समीप 30 मार्च से कलश शोभा यात्रा के साथ अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार में कार्यक्रम शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय स्तर के होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी समिति और मेला ग्राउड का स्थल निरीक्षण बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पूर्व मंत्री सह वर्तमान औराई विधायक रामसूरत कुमार उर्फ रामसूरत राय और एसोसिएशन के पदाधिकारी ने किया. मेला में वृंदावन के प्रेम मंदिर का स्वरूप का भव्य निर्माण कराया गया है. क्रिकेट टूनार्मेंट एक अप्रैल से शुरू होगा. अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी शामिल होंगे. इस दौरान ट्रायल के माध्यम से जो पुरुष खिलाड़ी चयनित हुए हैं. उनका एकत्रीकरण बखरी चौक स्थित फार्म विला विवाह भवन में 31 मार्च को होगा. महिला चयनित खिलाड़ी एक अप्रैल को तीन बजे मेला ग्राउंड में पहुंच कर पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है